गोगरी : चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के कार्यक्रम करने की अनुमति के लिए उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए अनुमंडल क्षेत्र में भी सिंगल विंडो सिस्टम (एकल खिड़की व्यवस्था) लागू होगी. ताकि प्रत्याशियों एवं उनके चुनाव कार्य में लगे सहयोगियों को किसी भी प्रकार के आदेश के लिये विभिन्न कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े.
Advertisement
अनुमंडल मुख्यालय में भी रहेगी सिंगल विंडो की व्यवस्था
गोगरी : चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के कार्यक्रम करने की अनुमति के लिए उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए अनुमंडल क्षेत्र में भी सिंगल विंडो सिस्टम (एकल खिड़की व्यवस्था) लागू होगी. ताकि प्रत्याशियों एवं उनके चुनाव कार्य में लगे सहयोगियों को किसी भी प्रकार के आदेश के लिये विभिन्न कार्यालयों का चक्कर नहीं […]
एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने बताया आयोग के निर्देशानुसार अनुमंडल मुख्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम लागू की जायेगी. इसके तहत लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों एवं अन्य संबंधितों को निर्वाचन के दौरान आम सभाओं, रैलियों, जुलूस, लाउडस्पीकर, प्रचार के दौरान वाहन के प्रयोग के साथ ही हैलीपैड आदि के उपयोग की स्वीकृति एवं अनुमोदन के लिये यह व्यवस्था की गयी है.
सुविधाओं से होगा लैस : प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन के लिए एक खिड़की कोषांग की स्थापना की जायेगी. इसमें न्यूनतम आधारभूत संरचना में फोटो स्टेट मशीन, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, टेलीफोन, इंटरनेट आदि की व्यवस्था होगी. कोषांग के पदाधिकारी के रूप में सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी.
देना होगा आवेदन : राजनीतिक दल के सदस्य या अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों की अनुमति लेने के लिए एकल खिड़की व्यवस्था के तहत कम से कम 48 घंटे पूर्व निर्धारित प्रपत्र के अनुसार आवेदन कोषांग के प्रभारी के समक्ष देना होगा. इसमें व्यय योजना के बारे में भी पूरी जानकारी देनी होगी.
प्रत्येक कार्यक्रम की स्वीकृति के लिये अलग-अलग से आवेदन विहित प्रपत्र में देना होगा. दो से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से रैली व जुलूस के गुजरने पर दोनों स्थान के लिये अलग-अलग आवेदन भी देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement