21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले सीएम नीतीश, बच्चे को पढ़ाने-लिखाने के लिए माता-पिता को आगे आना होगा

गोगरी (खगड़िया):बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सामाजिक कुरीति मिटाये बगैर विकास अधूरा है. विकास के साथ-साथ समाज सुधार भी जरूरी है. शराबबंदी के बाद अब दहेज बंदी व बाल विवाह उन्मूलन की ओर बिहार बढ़ रहा है. बाल विवाह व दहेज मुक्त समाज के लिये आम जनता को बढ़-चढ़ कर आगे आना […]

गोगरी (खगड़िया):बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सामाजिक कुरीति मिटाये बगैर विकास अधूरा है. विकास के साथ-साथ समाज सुधार भी जरूरी है. शराबबंदी के बाद अब दहेज बंदी व बाल विवाह उन्मूलन की ओर बिहार बढ़ रहा है. बाल विवाह व दहेज मुक्त समाज के लिये आम जनता को बढ़-चढ़ कर आगे आना होगा इतना ही नहीं आपको अपने समाज और परिवार को विकास के राह पर जाने के लिए अपने बच्चे को पढ़ाने लिखाने और उच्च शिक्षा देने के लिए आपको आगे आना होगा तभी एक अच्छा समाज का निर्माण संभव है.

उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेलदौर स्थित डुमरी पुल एनएच 107 का उद्घाटन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही. सीएम डुमरी पुल के उद्घाटन के लिए खगड़िया के चौथम स्थित डुमरी पुल के पुरबी छोर पर पहुंचे. वहां उन्होंने रिमोट से डुमरी पुल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजनाओं से बिहार का तेजी से विकास हो रहा है. बिहार की प्रतिभाओं को निखारने में स्टूडेंट क्रेडिट सहायक हो रहा है. कौशल विकास से समाज में आत्मनिर्भरता आयेगी.

सीएम ने कहा, याद रखियेगा अपना वादा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में विकास तभी साकार होगा, जब हमलोग मिलकर सामाजिक कुरीतियां मिटायेंगे. इसके लिए आप सबों को संकल्प लेना होगा ‘हम दहेज का लेन-देन नहीं करेंगे, बेटे-बेटियों की कम उम्र में शादी नहीं करेंगे’. आपके सहयोग से ही बिहार विकास में अव्वल होगा. मुख्यमंत्री के कहने पर हजारों लोगों ने अपना हाथ उठाया और कुरीतियां मिटाने में अपनी सहभागिता दिखायी. सीएम ने कहा कि आप लोगों ने इतने जनता के सामने अपना हाथ उठाया है याद रखियेगा अपना वादा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें