23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के क्रियाकलापों से क्षुब्ध महिला समिति सदस्यों ने खरी-खोटी सुनाते हुए बीडीओ पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

बेलदौर : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित ई किसान भवन में संपन्न प्रखंड प्रमुख चुनाव के बाद पंसस ने धांधली का आरोप लगाकर बीडीओ कार्यालय के समीप प्रशासन विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया. उसके बाद एसडीओ का घेराव कर प्रमुख के चुनाव में बीडीओ द्वारा सदस्यों को सेटिंग गेटिंग करने की बात कह डीएम […]

बेलदौर : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित ई किसान भवन में संपन्न प्रखंड प्रमुख चुनाव के बाद पंसस ने धांधली का आरोप लगाकर बीडीओ कार्यालय के समीप प्रशासन विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया. उसके बाद एसडीओ का घेराव कर प्रमुख के चुनाव में बीडीओ द्वारा सदस्यों को सेटिंग गेटिंग करने की बात कह डीएम के उपस्थिति में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की. बीडीओ के क्रियाकलापों से क्षुब्ध महिला समिति सदस्यों ने खरी खोटी सुना कर बीडीओ पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. वहीं इनके समर्थकों ने इस चुनाव में लेन-देन का भी आरोप लगाये. समर्थकों ने बीडीओ को बेलदौर से तबादले की भी मांग की.

लगातार अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर विवादों मे घिरे बीडीओ पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा था. पूर्व प्रमुख रंजू देवी के समर्थकों को थाना अध्यक्ष दीपक कुमार समझाने का प्रयास किया तो उनके समर्थकों उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिए. आखिरकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेलदौर थानाध्यक्ष दीपक कुमार की ओर से लाठियां भी भांजी गयी. जिसमें कई व्यक्तियों को चोट भी आयी. इस संबंध में पूर्व प्रमुख रंजू देवी ने बताया कि कुल मेरे साथ 12 समिति मत दान पेटी में अपने मतों का प्रयोग किया.
लेकिन अधिकारियों के मिलीभगत से धांधली कर चुनाव परिणाम को बदल दिया गया. आक्रोशित जनप्रतिनिधि एवं समर्थकों बीडीओ को बेलदौर से हटाने की मांग कर रहे थे. वही पूर्व प्रमुख रंजू देवी ने बतायी कि अपने सभी समर्थक समिति सदस्यों के साथ डीएम से मिल कर स्थिति से अवगत कराते हुए दुबारा चुनाव कराने की मांग करूंगी. मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें