16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : शहीद मुन्ना के अंतिम संस्कार उमड़े हजारों लोग, हर आंखे थी नम

खगड़िया: शहीद आर्मी के जवान किशोर कुमार मुन्ना का मंगलवार को चौथम प्रखंड स्थित उनके गांव ब्रह्मा में राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया. शहीद मुन्ना के बड़े भाई डॉ. अविनाश में उन्हें मुखाग्नि दी. मुखाग्नि से पूर्व हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से इलाका गूंज उठा. राज्य सरकार की ओर […]

खगड़िया: शहीद आर्मी के जवान किशोर कुमार मुन्ना का मंगलवार को चौथम प्रखंड स्थित उनके गांव ब्रह्मा में राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया. शहीद मुन्ना के बड़े भाई डॉ. अविनाश में उन्हें मुखाग्नि दी. मुखाग्नि से पूर्व हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से इलाका गूंज उठा. राज्य सरकार की ओर 11 लाख का चेक डीएम ने शहीद के पिता को सौंपा. इससे पहले विशेष विमान से पटना फिर सड़क मार्ग से शहीद का शव उनके गांव खगड़िया के चौथम स्थित ब्रह्मा लाया गया. मंगलवार दोपहर करीब 12 :30 बजे शहीद निलेश का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. जहां हजारों लोगों की भीड़ शहीद के दर्शन के लिये पहले से मौजूद थी. इंडियन आर्मी के अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने शहीद किशोर कुमार मुन्ना का पार्थिव शरीर ताबूत से निकाल कर दर्शन के लिये रखा गया. जहां हजारों नम आंखों ने उनकी वीरता का गुणगान करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की. इस दौरान मां तुलो देवी, बहन विनीता देवी सहित परिजनों की चीत्कार से हर आंखें नम हो गयी. इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गयी. जिसमें अधिकारी से लेकर हजारों आमलोग शामिल हुए.

शहीद मुन्ना अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, मुन्ना तेरा नाम रहेगा. हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे लोगों की आंखों में जहां शहीद के प्रति आदर भाव था वहीं पाकिस्तान के प्रति जबरदस्त गुस्सा देखा गया. गांव में भ्रमण करते हुए शहीद के पार्थिव शरीर को उनके घर के पास ही खेत में लाया गया. जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उनके भाई अविनाश कुमार ने करीब 3:10 बजे दोपहर में शहीद को मुखाग्नि दिया. छोटे शहीद फौजी भाई को मुखाग्नि देते हुए बड़े भाई का सीना गर्व से चौड़ा था लेकिन आंखें नम थी. शहीद के पिता नागेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि देश के मरना शान की बात है. हमें अपने बेटे मुन्ना की शहादत पर गर्व है.

इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती, डीएम जय सिंह, इंडियन आर्मी के मेजर जी गोस्वामी, प्रभारी एसपी अमरकांत झा, बीडीओ मंजू कुमारी कणकण, दानापुर आर्मी केंट के सूबेदार ललित सांगा,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशांत यादव, पूर्व प्रमुख नरेश प्रसाद बादल, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मासूम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव सहित हजारों लोगों ने शहीद मुन्ना को अंतिम विदाई दी. उल्लेखनीय हो कि बीते चार फरवरी को कश्मीर के पूंछ में पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में खगड़िया के चौथम के ब्रह्मा (बरमाहा) गांव निवासी किशोर कुमार मुन्ना घायल हो गया. इलाज के दौरान रविवार को उनके शहादत की खबर आयी. मंगलवार को शहीद के अंतिम संस्कार में दानापुर रेजीमेंट के सैनिकों ने अगुवायी की. इसमें एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-
बिहार : पुत्र खोने का गम लेकिन बेटे की शहादत पर पिता को गर्व, जानें कश्मीर में शहीद हुए बेटे के बारे क्‍या कहते है बाकी घरवाले

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel