गोगरी. थाना क्षेत्र के केडीएस कॉलेज के पीछे शनिवार की देर शाम में पुलिस व एएलटीएफ की टीम ने हेमंत सिंह के मकई खेत से 11 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर फरार हो गया. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने गोगरी थाने में आवेदन देकर शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस छापेमारी की आहट पाकर शराब तस्कर भाग गया, जिसकी पहचान हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

