चौकसी. मंदिर व पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा बल तैनात
Advertisement
सादे लिबास में पुलिस रख रही नजर
चौकसी. मंदिर व पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा बल तैनात गोगरी : मां के दरबार का पट खुलते ही क्षेत्र में उत्सवी माहौल शुरू है. श्रद्धालुओं की भीड़ से सड़कें पट गयी हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है. गोगरी शहर में जहां जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व […]
गोगरी : मां के दरबार का पट खुलते ही क्षेत्र में उत्सवी माहौल शुरू है. श्रद्धालुओं की भीड़ से सड़कें पट गयी हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है. गोगरी शहर में जहां जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल सुरक्षा का कमान थाम लिया है. वहीं, पेट्रोलिंग टीम नियमित रूप से गश्त लगा रहीं है. इसके अलावा सादे लिवास में भी पुलिस कर्मी चौकसी बरत रही है.
तीसरी आंख से नजर रखी जा रही है. शहर के डेढ़ दर्जन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिसकी मदद से विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रहीं है. श्रद्धालुओं की भीड़ के नियंत्रण के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जगह-जगह एसएसबी, महिला पुलिस व होम गार्ड के जवान भी तैनात हैं. जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
नियंत्रण कक्ष 27 सितंबर से काम कर रहा है. जो तीन अक्तूबर तक काम करेगा. 24 घंटे तक नियंत्रण कक्ष के संचालन के लिए डीएम जय सिंह व एसपी मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप से अलग-अलग तीन पालियों में अधिकारी व कर्मियों को तैनात किया है. जिला मुख्यालय के अलावा सभी प्रखंडों में दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. एसडीओ गोगरी संतोष कुमार ने बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा नवरात्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त किये गये हैं. अस्पतालों में चिकित्सक व कर्मी तैनात है. इसके अलावा एंबुलेंस व फायर बिग्रेड भी एक्शन मोड में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement