21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप के डसने से किशोरी की मौत

खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के सोनवर्षा गांव के एक किशोर की मौत पानी भरे गड्डे में स्नान के दौरान हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुजय सिंह के भट्ठे स्थित गड्डे में सोनवर्षा निवासी रामचरण सिंह का 10 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार बुधवार को दोपहर स्नान करने के लिए गया. गड्डे […]

खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के सोनवर्षा गांव के एक किशोर की मौत पानी भरे गड्डे में स्नान के दौरान हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुजय सिंह के भट्ठे स्थित गड्डे में सोनवर्षा निवासी रामचरण सिंह का 10 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार बुधवार को दोपहर स्नान करने के लिए गया. गड्डे में स्नान के दौरान सौरभ गहरे पानी में चला गया.

जिससे उसकी मौत गहरे पानी में चले जाने के कारण हो गयी. गड्डे में कपड़ा धो रही एक महिला के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला. पानी से बाहर निकालने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की सारी मेहनत बेकार साबित हुआ. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिवार में कोहराम मच गया. घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही थी. इधर, मुखिया शिला देवी के द्वारा मृतक के परिजनों को कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिये गये.

घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर अंचल के सीओ नौशाद आलम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.

मानसी : बलहा पंचायत निवासी एक किशोरी की मौत विषैले सांप के काटने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बलहा पंचायत वार्ड नंबर सात बलहा बस्ती निवासी राजपति पासवान की 14 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी की मौत चापाकल पर पानी भरने के दौरान विषैला सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया जाता कि रानी खाना खाने के बाद पानी लेने चापाकल गयी हुई थी कि अचानक रानी रोने बिलखने लगी. पूछने पर वह सांप सांप कहते हुए वही बेहोश होकर गिर गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गयी. रानी को चिकित्सक के पास ले जाने से पहले ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रानी कुमारी की मां देवकी देवी आंख से अंधी व पिता राजपति पासवान विकलांग है. उनके मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों को मुखिया संजीव कुमार, शिक्षक अमीर पासवान, गंगाधर यादव, सुजीत कुमार, वार्ड सदस्य सुबोध पासवान, रतन पासवान, विष्णुदेव यादव आदि ने घर पहुंच कर सांत्वना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें