खगड़िया. पुराना सदर अस्पताल परिसर में गुरूवार को 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकाली हड़ताल शुरू कर दिया है. इस दौरान कर्मचारियों ने स्वास्थ विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की. एंबुलेंस कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद अस्पताल से घर जाने में परेशानी हुई. 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार पटेल ने बताया कि जिले के 102 चालक व एमटी तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चकितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. जिसके कारण 23 बड़े व छोटे एंबुलेंस की सेवा ठप है. बताया कि श्रम अधिनियम के तहत वेतन व अन्य सुविधा, एंबुलेंस खराब होने पर समय पर ठीक करवाने व गाड़ी खराब की अवधि का वेतन ईमटी एवं चालक को दिया जाय तथा प्रत्येक माह वेतन देने का समय निर्धारित व वेतन पर्ची दिया जाय. उन्होंने कहा कि जब तक हमलोगों की मांग पुरी नहीं होती है तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे. मौके पर नवीन मंडल, महेश रजक, मोहन यादव, अजय कुमार, मनीष कुमार, दशरथ चौरसिया, मिथुन कुमार, रोशन श्रीवास्तव, हरीओम सुदर्शन, रमेश कुमार, विकास कुमार, रूपेश कुमार,मुन्ना कुमार, अमन कुमार, अवध बिहारी सहित दर्जनों कर्मचारी धरना में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

