आक्रोश. वेतन भुगतान की मांग को ले आदेशपाल ने स्कूल में की तालाबंदी
Advertisement
घंटों सड़क पर खड़ी रहीं छात्राएं
आक्रोश. वेतन भुगतान की मांग को ले आदेशपाल ने स्कूल में की तालाबंदी आर्य कन्या उच्च विद्यालय में 56 फर्जी कर्मचारियों की बहाली से लेकर वेतन भुगतान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि स्कूल के आदेशपाल ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को जमकर बवाल मचाया. इस दौरान घंटों स्कूली […]
आर्य कन्या उच्च विद्यालय में 56 फर्जी कर्मचारियों की बहाली से लेकर वेतन भुगतान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि स्कूल के आदेशपाल ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को जमकर बवाल मचाया. इस दौरान घंटों स्कूली छात्राएं सड़क पर खड़ी होकर हंगामा शांत होने का इंतजार करती रही.
खगड़िया : आर्य कन्या उच्च विद्यालय की व्यवस्था दिनों-दिन बदहाल होती जा रही है. अभी स्कूल में 56 कर्मचारियों की फर्जी बहाली से लेकर वेतन भुगतान का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि सोमवार को आदेशपाल व उसके परिवार वालों ने स्कूल के मुख्य द्वार में ताला मार कर घंटों हंगामा मचाया. इस दौरान स्कूल आई सैकड़ों छात्राएं सड़क पर खड़ी रही लेकिन आदेशपाल ने स्कूल के गेट का ताला नहीं खोला. बाद में सूचना पाकर पहुंचे एसडीओ अमित कुमार पांडेय व बीडीओ रविरंजन ने आदेशपाल को समझा-बुझा कर शांत कराया. तब जाकर करीब दो घंटे बाद विद्यालय का ताला खोला गया.
आर्य कन्या उच्च विद्यालय के आदेशपाल गणेश साह अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर सपरिवार विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठकर गेट को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. समय होने पर सैकड़ों छात्राएं अध्ययन के लिये स्कूल पहुंची लेकिन धरनाकर्मी के द्वारा एक भी छात्राएं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. धूप और गरमी के परेशान छात्राएं गेट खूलने का इंतजार करती रही लेकिन एक नहीं सुना गया.स्थानीय लोगों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी,
सदर बीडीओ रविरंजन को सूचना दिया गया. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने धरना पर बैठे कर्मियों से मामले की जानकारी लिया. इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक नन्दलाल साहु से आदेशपाल के वेतन भुगतान नहीं होने के पीछे के कारणों की जानकारी ली गयी. शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ को मौके पर बुलाया गया. इधर सदर एसडीओ श्री पाण्डेय ने बताया कि आदेशपाल श्री साहु के वेतन भुगतान के मामले से डीएम को अवगत
कराया जायेगा.
वेतन नहीं मिलने से बिलख रहा परिवार
इधर, वेतन से वंचित आदेशपाल श्री साहु ने बताया कि वर्ष 2014 से वेतन भुगतान नहीं होने से परिवार की स्थिति दयनीय हो गयी है. खाने के लाले पड़ गये हैं. जिलाधिकारी से लेकर अधिकारियों की चौखट चूमते चूमते थक गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement