विहंगम योग संत समाज ने लगवाया रक्तदान शिविर परबत्ता. विहंगम योग संत समाज, खगड़िया द्वारा सद्गुरु संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर खगड़िया रेडक्रॉस भवन में संपन्न हुआ. विहंगम योग के शिष्य, साधक, साधिकाएं व युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मानवता की सेवा में रक्तदान किया. शिविर का शुभारंभ जिला सचिव रविन्द्र दास व संयोजक सुशील दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर के दौरान युवाओं में उत्साह देखने लायक था. रक्तदान के लाभों पर चर्चा करते हुए चिकित्सकों ने बताया कि रक्तदान से न केवल दूसरों का जीवन बचता है, बल्कि इससे हृदय स्वस्थ रहता है. आरबीसी का निर्माण तेजी से होता है. कैंसर का जोखिम घटता है. वजन भी नियंत्रित रहता है. शिविर में प्रमुख रूप से रविन्द्र दास, सुशील दास, मनोरंजन कुमार, मिथलेश शर्मा आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. इस दौरान कुल 10 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे सदर अस्पताल, खगड़िया के रक्तकोष को सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

