आबादपुर बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के पश्चात बुधवार को बारसोई प्रखंड क्षेत्र में समस्त चौक-चौराहों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थकों व उनके कार्यकर्ताओं के बीच किसको कितने वोट प्राप्त हुए हैं. इसे लेकर जीत हार के कयासों का दौर दिन भर बदस्तूर जारी रहा. चाय दुकान, पान दुकान एवं होटलों में समूह में बैठे विभिन्न पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक अपने-अपने केलकुलेशन के हिसाब से जीत का दावा ठोंकते नजर आये. जीत हार के दावों के बीच कुछ उग्र टाईप के समर्थक जीत की शर्त लगाने की चुनौती देते हुए भी नजर आ रहे थे. एआईएमआईएम खेल बिगाउ़ने के जुगत में है. तीनों के समर्थकों के द्वारा अपने अपने जोड़ घटाव के हिसाब से अपने पार्टी उम्मीदवार के जीत की प्रबल संभावना जताई जा रही है. इन सब के बीच क्षेत्र में बम्पर वोटिंग को आधार मानते हुए महागठबंधन समर्थकों के हौसले बुलंद देखे जा रहे हैं. क्षेत्र में महागठबंधन समर्थक एकतरफा जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. महागठबंधन समर्थकों के बीच तेजस्वी सरकार बनने की स्थिति में महबूब आलम के संभावित मंत्रिमंडल में जगह मिलने की भी पूरी-पूरी संभावना जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

