– बिहार वोट अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक कटिहार सांसद तारीक अनवर के आवासीय कार्यालय परिसर में महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से सांसद सह संयोजक भजनलाल जाटव, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीन, प्रभारी राबिया खातून, वीआईपी से प्रकाश कुमार, किशोर मंडल जबकि सीपीआई से विनोदानंद शाह व सीपीएम से जयप्रकाश सिंह इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में आगामी 23 अगस्त को कटिहार जिले में होने वाले राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने पर विशेष चर्चा की. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद तारिक अनवर ने महागठबंधन के नेताओं से कहा कि पिछली बार जब जननायक राहुल गांधी कटिहार पहुंचे थे. उनका कार्यक्रम काफी ऐतिहासिक रहा था. जिसमें कटिहार कांग्रेस एवं एक-एक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान था. इस बार भी उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जननायक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की यात्रा कटिहार जिले में ऐतिहासिक होगी. सांसद सह संयोजक भजनलाल जाटव ने कहा कि लगातार कांग्रेस के साथ-साथ महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक किया जा रहा है. तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है. एक बात तो साफ है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी के कटिहार जिला आगमन को लेकर महागठबंधन के एक-एक कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह नजर आ रही है. उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कटिहार में राहुल गांधी की यात्रा ऐतिहासिक होगी. कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि आगामी 23 अगस्त को जन-जन के नेता राहुल गांधी एवं महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता वोटर अधिकार यात्रा के तहत कटिहार जिला पहुंचेंगे. इस यात्रा की सफलता को लेकर एक-एक कार्यकर्ता काफी उत्साहित है. कटिहार जिले में राहुल गांधी और महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की यात्रा ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा. जिसको लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गयी. मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, पूर्व विधायक सुनीता देवी, दिलीप विश्वास, तारकिशोर ठाकुर, प्रहलाद गुप्ता, शहनवाज खान, वंदना यादव, गोपाल यादव, मनोहर यादव, राजेश यादव सहित महागठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता इस बैठक में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

