कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी चौक पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान हथवाड़ा पंचायत के झगड़ू चौक निवासी माला देवी 40 वर्ष के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माला देवी दोपहर के समय गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार में सड़क पार कर रही थीं. तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद महिला सड़क पर गिर पड़ीं. गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम ने घायल महिला को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोढ़ा पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस हादसे से गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग मौके पर इकट्ठा होकर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग करने लगे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

