कुरसेला एनएच 31 पर गुरुवार देर रात कुरसेला सरस्वती घाट के समीप अज्ञात वाहन से कुचल कर महिला की मौत हो गयी. महिला को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया गया. पीएचसी में चिकित्सक ने जांच उपचार में महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आवश्यक कानुनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. मृतक महिला अंजू देवी (45) पति सुरेश मंडल थाना क्षेत्र के मोरसंडा दियारा चांदपुर गांव की निवासी थी. दुर्घटना की शिकार मृत महिला का माइका कुरसेला बस्ती में पड़ता है. अनुमान है कि महिला कुरसेला बस्ती माइका आयी होगी. सड़क पार करने के क्रम में महिला दुर्घटना का शिकार हो गयी होगी. जानकारी अनुसार पुलिस ने महिला की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी महिला के माइका और मोरसंडा गांव उनके निकट परिजनों को दिया. घटना का खबर पाकर निकट परिजनों व माइका वालों में कोहराम मच गया. परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. पोस्टर्माटम बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

