कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को लोकतंत्र का महापर्व मतदान के रूप में मनाया जायेगा. मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया की शुरुआत होगी जो शाम छह बजे तक चलेगी. क्षेत्र के मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम में बंद करेंगे. इस चुनाव में कई प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनका भविष्य आज मतपेटियों में कैद हो जायेगा. कोढ़ा की जनता किसे ताज पहनायेगी. किसे हार का सामना करना पड़ेगा. फैसला 11 नवंबर को होने वाले मतदान से तय होगा. मतदान को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. सोमवार की देर शाम तक मतदाताओं में अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने को लेकर चर्चा जोरों पर थी. निर्वाची पदाधिकारी राज कुमार पंडित ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. मतदान प्रक्रिया की सतत मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जायेगी. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा कर्मी पूरी तत्परता से मौजूद रहेंगे. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

