हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय समीप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हसनगंज परिसर में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विद्यालय आने जाने में बच्चियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. शिक्षिका व बच्चियां परिसर में गंदा जमा पानी पार कर आने जाने को मजबूर हैं, कई बच्चियां पानी में फिसलकर चोटिल भी हो गयी. जल निकासी का समुचित व्यवस्था नही होने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. छात्राओं कहा कि विद्यालय परिसर में बारिश का पानी ठहर जाने से खेल खुद पूरी तरह से बंद हो गया है. परिसर पार कर विद्यालय जाने में भी काफी परेशानी होती है. पानी में गिरने की डर लगा रहता है. विद्यालय आवासीय होने के कारण बच्चियों व शिक्षिकाओं को जमें पानी से डर बना रहता हैं कि कहीं विषैला जीव जंतु ना आ जायें. वार्डन वीणा कुमारी व रसोइया राधा देवी ने कहा कि इस विद्यालय में पांचों पंचायत की छात्रा रहती हैं. ये आवासीय विद्यालय है. यहां कई सालों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. बताया कई बार मिट्टी भराई को लेकर जनप्रतिनिधियों को कहा गया पर आज तक इस पर कोई पहल नहीं हुआ. जब भी बारिश होती है विद्यालय प्रांगण में जलजमाव की समस्या हो जाती है. पूरे बरसात बच्चों का खेल कूद प्रभावित हो जाता है. वार्डन व शिक्षकों ने विभाग से मिट्टी भराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है