कोढ़ा. प्रखंड की उत्तरी सिमरिया पंचायत के वार्ड 11 के रामप्रवेश सिंह टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 158 एक बार फिर तेज बारिश की चपेट में आ गया है. मूसलाधार बारिश के बाद केंद्र के चारों ओर पानी भर गया. जिससे पूरा केंद्र जलमग्न हो गया है. इससे न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता गहराई है बल्कि, स्थानीय नागरिकों के बीच आक्रोश भी बढ़ गया है. स्थानीय लोगों व सेविका के अनुसार, बारिश के कारण खुले परिसर में जलजमाव हो गया है. मंगलवार सुबह जब बच्चे केंद्र पर पहुंचे, तो कई बच्चे फिसल कर गंदे पानी में गिर गये. जिससे वे पूरी तरह भीग गए और कुछ बच्चों को हल्की चोट भी आयी. इससे अभिभावकों में दहशत फैल गया है. उन्होंने बच्चों को केंद्र भेजने से फिलहाल मना कर दिया है. इस संबंध में कई बार प्रखंड कार्यालय और जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं. स्थानीय अभिभावकों ने एक स्वर में प्रशासन से गुहार लगायी है कि जल्द से जल्द केंद्र के आसपास जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाये. इसके साथ ही केंद्र की सुरक्षा दीवार और परिसर की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की जा रही है. ताकि भविष्य में बच्चों की जान जोखिम में न पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

