हसनगंज प्रखंड स्थित ढेरुआ पंचायत के वार्ड संख्या 13 कजरी गांव में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर विभाग व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. अरुण कुमार, सुधीर परिहार, जागेश्वर परिहार, राम अवतार परिहार, टुकनी देवी, रुदल कुमार, रीता देवी, पिंकी देवी, अनुला देवी, फूलों देवी, अशोक परिहार, सुरेंद्र परिहार सहित ग्रामीणों ने बताया कि कजरी परिहार टोला से ढेरुआ महमदिया मुख्य सड़क को जाने वाली कच्ची सड़क आज गड्ढों में तब्दील हो गई है. बरसात के दिनों सड़क में ठेहूना भर किचड़ जमा हो जाता है. साथ ही जलजमाव की समस्या हो जाती है. जिसमें गाड़ी तो दूर पांव पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. बताया गांव में अगर कोई गंभीर रूप से बिमार हो जाता है, तो गांव तक एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाता है. मरीज चारपाई पर लिटाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. आजादी के दसकों बीत जाने के बाद भी हमलोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं है. साथ ही गांव में जलजमाव से मुक्ति को लेकर कोई पक्की नाला भी नहीं बना हुआ है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग पिछले समुदाय से आते हैं. इसलिए सरकार हमारे गांव के विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

