– ग्रामीणों ने दी मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी बलरामुपर देश आजाद हुए 78 वर्ष बीत चुके है. लेकिन आज भी कई गांव ऐसे है. जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. बलरामपुर प्रखंड के शरीफ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 शादीपुर गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इन गावों की आबादी लगभग दो हजार से अधिक है. इन गावों के ग्रामीण शादीपुर हाट से कबीरपुर गांव तक करीब तीन किलोमीटर सड़क जो कि दो पंचायत को जोड़ती है. सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इन ग्रामीणों की यह कोई नई मांग है. विधायक और जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में ना हो. इनके द्वारा इन अपेक्षित ग्रामीणों को आश्वासन का लॉलीपॉप थमा दिया जाता है. कुछ समय बाद खानापूर्ति के लिए विभाग के जरिए सर्वे कराया जाता है. जिसका वास्तविकता की सड़क से कोई लेना देना नहीं होता. अत्याधुनिक युग में भी इन गांवों के ग्रामीणों द्वारा बीमार व्यक्ति को डंडी कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया जाता है. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की स्थानीय जनप्रतिनि अपने क्षेत्र के प्रति कितने संवेदनशील है. सड़क नहीं बनाए जाने के विरोध में क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों में इंदु देवी, गुड्डू कुमार सिंह, लोगेन यादव, बाबुल यादव आदि बोले कि कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने आयेगा तो वापस जाओ के नारे लगाकर उसका विरोध करेंगे. हर चुनाव में झूठा वादा करके हमको छला जा रहा है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र के सांसद विधायक सभी के पास समस्या बता सड़क निर्माण की गुहार लगायी. लेकिन किसी ने नहीं सुनी. क्षेत्र के करीब 250 परिवार बारिश के दिनों में संकट से जुझते हैं. जनप्रतिनिधि वोट मांगने के दौरान सड़क बनाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई पलटकर नहीं आते. कबीरपुर तथा शादीपुर गांव के लिए यह मुख्य मार्ग है. हजारों लोगों का आवागमन होता है. पर जनप्रतिनिधि के साथ-साथ अधिकारी उदासीन रहे है. कहते हैं पदाधिकारी कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया की शादीपुर हाट से कबीरपुर गांव तक सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बरसात के बाद कार्य प्रारंभ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है