कुरसेला. बरौनी-कटिहार रेलखंड के कुरसेला रेल स्टेशन के बसुहार मजदिया रेलवे समपार ढाला के समीप बीच ट्रैक से थाना पुलिस ने अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया है. शव इस कदर क्षत विक्षत था कि पहचान करना कठिन था. बावजूद पुलिस सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से शव का पहचान करने में जुटी थी. अज्ञात शव के शरीर के हिस्सों में चोट होने के साथ सिर का भाग बुरी तरह कुचला हुआ था. रेल ट्रैक पर यह हादसा सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. पहचान के प्रयास के बाद पुलिस ने शव को कुरसेला थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. मजदिया रेल समपार ढाला के समीप ट्रैक पर शव के मिलने से आसपास सनसनी फैल गयी. शव को लेकर कई तरह की चर्चा है. आशंका प्रकट की जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात की मौत हो गयी है, जबकि कुछ लोग आशंका प्रकट कर रहे है कि ट्रेन से गिर कर अज्ञात की मौत हो गयी होगी. एक अन्य आशंका में अज्ञात की हत्या कर ट्रैक पर फेंकने की बात कही जा रही है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

