– द्वितीय सेमेस्टर जून की परीक्षा फॉर्म भरने को डीएस कॉलेज में बनाया गया सात काउंटर – विश्वविद्यालय के निर्देश पर 29 तक भरा जाना है परीक्षा फॉर्म कटिहार बिना नामांकन के परीक्षा फॉर्म की बात अब पुरानी हो चुकी है. इसको लेकर पीयू प्रशासन सख्त रवैये अपनाते हुए सभी महाविद्यालय के प्रधान को परीक्षा फाॅर्म जांच के बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर आदेश निर्गत किया है. जिसके बाद द्वितीय सेमेस्टर जून 2025 परीक्षा फॉम भरने के लिए अलग-अलग महाविद्यालयों में व्यवस्था दुरूस्त कर ली गयी है. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 21 मई को एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि 20 मई को पूर्णिया विवि के जारी निर्देश के आलोक में सीबीसीएस अंतर्गत नामांकित छात्र- छात्राओं का सत्र 2024-28 के द्वितीय सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा फॉर्म 22 से 29 मई तक पीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन भराया जाना है. परीक्षा फॉर्म भराये जाने के लिए महाविद्यालय कार्यालय में सत्यापन के लिए महाविद्यालय के सम्बंधित काउंटर पर कागजातों का सत्यापन कराना अनिवार्य है. जमा करने के बाद ही ऑनलाइन भुगतान करेंगे. प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर का ऑनलाइन नामांकन रसीद, प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड, प्रथम सेमेस्टर का अंक पत्र, टीआर एवं प्रवेश पत्र, आधर कार्ड, एबीसी आईडी लगाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वैसे छात्र छात्रा जिन्हें यूजी सेमेस्टर द्वितीय सीआईए 2025 परीक्षा नहीं दिया है. उनका परीक्षा फाॅर्म नहीं भराया जायेगा. आतंरिक मूल्यांकन में छात्र- छात्राओं को उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. जांच को बनाये गये हैं सात काउंटर परीक्षा फॉर्म जांच के लिए डीएस कॉलेज में सात काउंटर बनाये गये हैं. जहां सात कमियों द्वारा परीक्षा फॉर्म जांच करेंगे. प्रशासनिक भवन में कला संकाय के लिए रोहित कुमार, लाईब्रेरी में कला संकाय के लिए नीतिश भारद्वाज, प्रकाश कुमार सिंह, प्रशासनिक भवन में कला संकाय के लिए मीनाक्षी कुमारी, भौतिकी विभाग में विज्ञान संकाय के लिए शुभम कुमार, पुराना काउंटर पर वाणिज्य संकाय के लिए आनंद कुमार एवं रंजना कुमारी को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है