कटिहार सदर अस्पताल परिसर से चोरी की घटना लगातार घट रही है. लगातार चोर अस्पताल आने वाले मरीज या उनके परिजन को अपना शिकार बना रहे हैं. चोरों के लिए सदर अस्पताल परिसर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सेफ जोन बना हुआ है. सदर अस्पताल परिसर से कभी बाइक तो कभी साइकिल की चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सोमवार को भी घटी जहां सोमवार को एक टोटो और दो साइकिल चोरों ने उड़ा ली. सोमवार को सदर अस्पताल परिसर रेन बसेरा के पास एक टोटो खड़ी की थी. चोरों ने मौका पाकर टोटो को उड़ा ले गया. इसके अलावा शहर के एफसीआई के रहने वाले शिवम कुमार अपनी बीमार नानी को देखने सदर अस्पताल पहुंचा था. अपनी रेंजर साइकिल अस्पताल परिसर में खड़ी की थी. जब वह अपनी नानी को देखने के बाद बाहर आया तो उनकी साइकिल गायब मिली. डेहरिया प्रताप नगर के रहने वाले सन्नी कुमार चंदेल भी एक्सरे रिपोर्ट लेने के लिए सदर अस्पताल आया था. रिपोर्ट लेने के बाद वह जैसे ही अपने रेंजर साइकिल के पास आया तो उनकी भी साइकिल जगह से गायब मिली. कुल मिलाकर सोमवार को सदर अस्पताल परिषर से एक टोटो व दो साइकिल चोरों ने उड़ा ले गया. यह कहना गलत नहीं होगा कि चोरों की गैंग सदर अस्पताल में सक्रिय है. अस्पताल परिसर से चोरी की घटना को अंजाम देने में लगा हुआ है. 40 कैमरा व 42 सुरक्षाकर्मी है, तैनात, फिर भी हो रही है चोरी सदर अस्पताल में सुरक्षा के मामले में सभी पुख्ता इंतजाम है. इसके बावजूद भी चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं. सदर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाहर परिसर में आठ कैमरा लगाये हैं. सदर अस्पताल के मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में 16 और नए 100 बेड भवन में भी 16 कैमरा लगे हुए हैं. सदर अस्पताल में 40 कैमरा लगे हुए हैं. इसके अलावा सदर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर 42 सुरक्षा गार्ड की तैनाती है. एक शिफ्ट में 14 सुरक्षा गार्ड सदर अस्पताल में तैनात रहते है. चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. चोर सभी सीसीटीवी कैमरा से वाकिफ है. वह उस स्थान को चुनता है. जहां पर कैमरा से चोर की पहचान नहीं हो सकती है. सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से परिसर में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. निशुल्क साइकिल और बाइक लगाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता और उसके बदले उन्हें एक टोकन मुहैया करया जाता है. ताकि वाहन सुरक्षित रहे. लेकिन इस नियम का अस्पताल आने वाले मरीज और परिजन कई लोग तो इसका लाभ उठाते हैं. कई इसका लाभ नहीं लेते. परिसर में जहां तहां अपनी बाइक साइकिल खड़ी करने के बाद चोर ऐसे बाइक और साइकिल को ज्यादा टारगेट करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

