एनएच-31 पर हादसे में किशोरी सहित दो कावंरिये की मौत, चार लोग घायल घायलों में भागलपुर जिले के नवगछिया के जगतपुर बर्थ डे में जा रहे पूर्णिया निवासी भी हैं शामिल घ्टो 31,32 कैप्सन- रोते बिलखते बेसुध होते परिजन, पीएचसी में जमा भीड़ फोटो 33,34,35,36 केप्शन- पीएचसी में इलाजरत घायलों की तस्वीर प्रतिनिधि, कुरसेला, कटिहार कुरसेला में एनएच-31 पर चिंताहरण महावीर मंदिर के पास गुरुवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में पिकअप से कुचल कर एक कांवरिया व एक किशोरी बम की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दुर्घटना में एक किशोरी सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. पीएचसी में उपचार कर चिकित्सक ने एक कांवरिया व एक किशोरी बम को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल चार का इलाज पीएचसी में चल रहा है. मृतक कावंरिया विजय मंडल 50 वर्ष व अंशु कुमारी 12 वर्ष पिता रमनी मंडल अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर गांव के रहने वाले थे. घायलों में सतीश कुमार 25 वर्ष पिता विजय मंडल अररिया, रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर गांव निवासी हैं. रंजीत कुमार यादव 28 वर्ष पिता परशुराम यादव बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही ग्राम निवासी हैं. लक्ष्मी कुमारी 13 वर्ष पिता टिंकु यादव पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के धुसर गांव के निवासी हैं. प्रिन्स कुमार 25 वर्ष पिता अर्जुन यादव नवगछिया के जगतपुर गांव के निवासी हैं. एक बाइक पर किशोरी सहित तीन कांवरिया सवार होकर देवघर से जलाभिषेक कर अररिया लौट रहे थे. इसी बीच कुरसेला के चिंताहरण महावीर मंदिर के पास विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार की कांवरिया की बाइक से आमने- सामने टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद पीछे से आ रही कांवरिया सवार पिकअप ने सड़क पर गिरे बाइक सवार कांवरिया को कुचल दिया. दुर्घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला. वहीं जरलाही निवासी बाइक सवार किशोरी सहित चार लोग बर्थडे में नवगछिया के जगतपुर गांव जा रहे थे. बाइक सवार किशोरी सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. देवघर से लौट रहे बाइक सवार कांवरिया में किशोरी सहित दो की मौत हो गयी. पीएचसी में मृतक परिजन महिलाओं के विलाप से चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना लाया. पुलिस आवश्यक कानूनी प्रक्रिया में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

