कुरसेला नबाबगंज स्कूल टोला वार्ड दस में रविवार को आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. आग लगने के शोर से ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास प्रारम्भ कर दिया. गांव के लोगों ने आग लगने की जानकारी कुरसेला थाना को दिया. थाना से मिनी दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया. आग पर नियंत्रण होने से समीप का घर जलने से बच पाया. अचानक आग लगने से पीड़ित परिवार घर का कोई सामान बाहर नहीं निकाल सका. उनके सामने घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की घटना में रंजीत मंडल व मिथिलेश मंडल का दो घर जल गया. अगलग्गी घटना से पीड़ित रंजीत मंडल ने बताया कि घर में रखा सात लाख नगद, लगभग साढे तीन लाख के सोना- चांदी का जेवरात लकड़ी का फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा, अनाज आदि समान जल गया. उनके भाई मिथिलेश कुमार मंडल का दो लाख नगद सहित लाख से अधिक का जेवरात आदि सामान जल गया. रंजीत मंडल ने बताया कि पक्का मकान बनाने और बेटी की शादी के लिये रुपया जेवरात की व्यवस्था की थी. ईश्वर ने उनका सबकुछ छीन लिया. घर में खाने का दाना पहनने का कपड़ा, बर्तन आदि कुछ नहीं बचा. मिथिलेश कुमार की पत्नी ने बताया कि नौ दिन पूर्व उसका बच्चा दानी का ऑपरेशन हुआ है. दवाई पोष्टिक अहार आदि के लिए घर में दो लाख रुपया रखा था. उसका सबकुछ आग के भेंट चढ़ गया. घर में आग लगने के क्षति को लेकर पीड़ित परिवार की महिलाएं दहाड़ मार रो रही थी. गांव के लोग पीड़ित परिवार को संतावना दे रहे थे. दोनों परिवारों को घर आश्रय छीनने के साथ दान दाने के लिये मोहताज कर दिया. प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू मंडल अंचल के अधिकारियो ने आग पीड़ित परिवारों से मिल कर आग लगने क्षति का जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

