कटिहार नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान चौक स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दान पेटी में रखें रुपया व बर्तन की चोरी चोरों ने कर ली. मंदिर के पुजारी के आवेदन पर नगर थाना में चोरी को लेकर कांड दर्ज कराया गया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के निर्देश पर चोरी कांड के उद्वेदन को लेकर दुर्गा स्थान चौक व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू किया. दो युवकों को मंदिर में चोरी करने का फुटेज पुलिस को मिला. पुलिस ने आरोपित को चिन्हित कर उसके घर में छापेमारी की.प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर अमित मंडल पिता घनश्याम मंडल तथा दुर्गा स्थान एक नंबर कॉलोनी में छापेमारी कर कुणाल कुमार पिता उपेन्द्र साह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के घर से 1390 रुपया के सिक्के तथा पीतल का बर्तन बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपित के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

