कोढ़ा रौतारा थाना कांड संख्या 231/25 बिहार मध्य निषेध व उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त अनिल मुर्मू, पिता स्व रघु मुर्मू, धरमगंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब पीने के आरोप में आकाश पासवान, रौतारा निवासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थापन के लिए प्रस्तुत किया. रौतारा थाना पुलिस ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस तरह के मामलों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

