20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरसेला के सतीश की हत्या मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

कुरसेला के सतीश की हत्या मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

– खून से सने कपड़े व हत्या में उपयोग किये गये रड किया बरामद -हत्या करने के बाद शव को बोरे में बांध कर कोसी नदी में फेंक दिया हत्या के बाद शव को आरोपितों ने एक दिन तक अपने ही घर में रखा था फोटो 17 कैप्शन- प्रेस वार्ता करते एसपी, मौजूद पुलिस पदाधिकारी, गिरफ्तार आरोपित प्रतिनिधि, कटिहार कुरसेला थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार से लापता सतीश की हत्याकांड का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्वेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी शिखर चौधरी ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 28 अगस्त की सुबह 8.30 बजे पीड़िता वसंती देवी पति संजय जायसवाल, अयोध्यागंज बाजार निवासी ने कुरसेला थाना में आवेदन दिया कि उसका नाबालिग बेटा सतीश नया चौक मछली मार्केट स्थित बबलू साह के किराना दुकान बबलू इंटरप्रईजेज के लिए घर से निकला था. जो अभी तक घर वापस नहीं आया. पीड़िता ने संदेह जताया कि बबलू साह और उसके बेटे मयंक ने मेरे बेटे का अपहरण किया है. कुरसेला थाना कांड संख्या-184/25, दर्ज किया गया. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ कटिहार-02 रंजन कमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल एवं तकनीकी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकि अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए शुक्रवार को मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर से दो अभियुक्त क्रमशः मयंक कुमार पिता बब्लू साह, आमगाछी कुरसेला वार्ड नंबर 12 तथा शंभू शाह पिता गणपत कटरिया दोनों थाना कुरसेला, जिला कटिहार निवासी को गिरफ्तार किया. पीट-पीटकर करंट देकर की हत्या, शव को बोरे में बांध कर कोसी नदी में फेंका जब पुलिस ने आरोपित मयंक एवं शंभू साह से पूछताछ की तो मयंक ने स्वीकृत बयान में स्वीकार किया है कि रुपए चोरी के आरोप को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में उसकी पीट-पीटकर एवं करंट देकर हत्या कर दी गयी. हत्या उपरांत शव को एक दिन तक घर में रखा. दूसरे दिन शव को बोरे में बांध कर कोसी नदी में फेंक दिया. घटनास्थल से पुलिस ने बिजली के तार, हत्या में प्रयुक्त किया गया लोहे का रड तथा खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि उसकी हत्या से लेकर शव को ठिकाने लगाने में जिन लोगों की संलिप्तता थी. सभी को चिन्हित कर लिया गया है. उन हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. जबकि प्रेम प्रसंग में हत्या की बात से एसपी ने इंकार किया. एसपी ने बताया कि सतीश बबलू साह की दुकान पर काम करता था. दुकान में चोरी को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि शव की बरामदगी को लेकर एसडीआरएफ के सहयोग लिया जा रहा है. लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel