23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ने बाइक सवार दो को सामने से मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ट्रक ने बाइक सवार दो को सामने से मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित पवई चौक के समीप गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक कुरसेला से गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहे थे. सामने से आ रहे तेज रफ्तार 10 चक्का ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक डॉ विनीत कुमार ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान उमेश मुंडा 45 वर्ष, देवीपुर निवासी, थाना कुरसेला निवासी के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल युवक राजेश मुंडा 38 वर्ष, मलदिया, थाना कुरसेला निवासी बताया गया है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल राजेश मुंडा ने बताया कि वे दोनों कुरसेला से गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहे थे. पवई चौक के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधे बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में उनके बड़े पापा का बेटा उमेश मुंडा मौके पर ही ट्रक के नीचे आ गया. उसकी मौत हो गयी. जबकि वे स्वयं सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस दर्दनाक दुर्घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel