कटिहार ट्रैफिक डीएसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर एक्ट उल्लंघन में एक लाख रुपए से अधिक जुर्माना राशि वसूला गया. ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को शहर के अमर जवान चौक, अंबेडकर चौक, जीआरपी चौक सहित अन्य मुख्य चौक- चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक चालकों को बिना हेलमेट गाड़ी चलाते ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा. बाइक पर ओवरलोडिंग को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना वसूला. ट्रैफिक पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में ट्रैफिक एक्ट एवं मटर एक्ट उल्लंघन में एक लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

