प्राणपुर. थाना क्षेत्र के कुशयारी मोड के समीप खड़ी हाइवा में शिवचर्चा कर बरझलला की ओर से आ रहे टोटो चालक ने ठोकर मार दी, जिससे दो व्यक्ति घायल हो गये. जिन्हें पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि खाली हाइवा कुशयारी मोड के समीप गाड़ी खराब रहने के कारण खड़ी थी. सोमवार को रात्रि तकरीबन एक बजे, तकरीबन पांच लोग बरझल्ला गांव कि ओर से शिवचर्चा कर टोटो पर सवार होकर सकरैली गांव कि ओर तीव्र गति से जा रहे थे. रात्रि में अचानक पीछे से हाइवा को ठोकर मार दी. जिससे दो लोग घायल हो गये. जिसको प्राणपुर पुलिस के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वापस सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. कुशयारी मोड के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर लगातार यह दूसरी घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है