कुरसेला एनएच 31 पर रामपुर ग्वालटोली महावीर मंदिर के समीप शनिवार सुबह तीन वाहनो की आपस में टक्कर हो गयी. टक्कर से एक वाहन सड़क किनारे गढ्ढे में पलटी खा गयी. दुर्घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी नहीं है. पलटी खायें ट्रक का चालक बाल-बाल बच गये. सड़क पर खड़ी कोयला लदी डीसीएम ट्रक को मिर्ची लदी डीसीएम ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर से कोयला लदा ट्रक सड़क किनारे पलटी खा गयी. टक्कर के बीच मिर्ची लदे डीसीएम ट्रक को तीसरे ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दिया. इस तरह तीन ट्रकों का आपस में टक्कर हो गयी. दुर्घटना के शिकार कोयला लदे ट्रक चालक विकास कुमार ने बताया कि वह भागलपुर से कोयला लेकर कुरसेला आ रहा था. इसी बीच रामपुर ग्वालटोली गांव के समीप टक्कर की घटना घटित हो गयी. मर्ची लदे ट्रक चालक बबलू ने बताया कि उनके ट्रक में पीछे आकर एक ट्रक ने टक्कर मार दिया. मर्ची को लेकर वह पूर्णिया जा रहा था. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया. एनएच 31 पर ट्रकों के टक्कर की लगातार घटना घटित हो रही है. गट्टी प्लांट के समीप दो दिन पूर्व 13 नवंबर को बांस और चावल लदे ट्रक में टक्कर हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

