कोढ़ा प्रखंड के खेरिया पंचायत स्थित प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. समाजसेवी गौतम चौधरी ने कहा खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है. बल्कि जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना भी विकसित करता है. मुखिया सोहराब अली ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि यह हमारे शारीरिक और मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन का अनिवार्य हिस्सा है. आयोजन की सफलता में शिक्षकों की अहम भूमिका रही. प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है