7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 लाख के गांजा के साथ बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड समेत तीन गिरफ्तार

त्रिपुरा से तस्करी कर पटना ले जा रहे थे तीनों

जिले के रोशना थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक कार से एक महिला समेत दो पुरुषों को 44 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह ने अपने कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पश्चिम बंगाल से सटे जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चला रखी थी. उक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले हर एक गाड़ियों की सघनता से जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक कार बंगाल की ओर से कटिहार की सीमा में प्रवेश कर रोशना होते हुए आ रही थी. कार में एक महिला व दो पुरुष शामिल थे. महानंदा चेक पोस्ट पर पुलिस ने संदेह के आधार पर कार रोकी और कार की तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी से 44 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया. गांजा मिलते ही पुलिस ने गाड़ी में सवार महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली. त्रिपुरा से बंगाल के रास्ते कटिहार सीमा में प्रवेश कर पटना जाने के प्रयास में थे तस्कर

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मनीष कुमार पिता रामप्रवेश राय काला दियारा पटना, सोनम कुमारी उर्फ शिवानी पति दिनेश सिंह नयागांव बरियारपुर मदनार वैशाली एवं अनुज कुमार पिता उपेंद्र उर्फ उपेन तांती नया टोला गोविंदपुर थाना अमदाबाद जिला कटिहार से पूछताछ के क्रम में आरोपित ने बताया कि गांजा त्रिपुरा से तस्करी कर पटना ले जाना था. त्रिपुरा व बंगाल क्रॉस कर कटिहार होकर पटना जा रहे थे. इसी दौरान चुनाव को लेकर चल रही विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत रौशना पुलिस ने 44 किलो गांजा बरामद कर महिला समेत तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि मनीष एवं सोनम बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड है तथा दोनों ने अपनी आवश्यकता एवं शौक को पूरा करने के लिए गांजा तस्करी का काम करते है. तीनों गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें