हसनगंज थाना क्षेत्र के कालसर, नयाटोला व कोठीटोला गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर न्यायालय से फरार चल रहे तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताया कि लालमोहन मिस्त्री पिता स्व खोखा मिस्त्री, नया टोला, रामप्रसाद महतो पिता स्व संतलाल महतो, कोठीटोला व पंकज तिवारी पिता स्व पृथ्वीचंद मंडल, कालसर तीनों थाना हसनगंज निवासी को गुप्त सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. उक्त तीनों अभियुक्त न्यायालय से फरार चल रहे थे. कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भ्भेजा गया है. एसआई दीपक कुमार, एसआई चंद्र किशोर सिंह सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

