कोढ़ा. एनएच 31 पर सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने मंगलवार को विशेष वाहन जांच अभियान कोढ़ा थाना के सामने चलाया गया. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी. जांच के दौरान बिना हेलमेट, बिना वैध कागजात, नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वाले कई दोपहिया चालकों का चालान काटा गया. जिससे कुछ समय के लिए एनएच पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सुधीर रंजन स्वयं मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि एनएच पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिनमें सबसे अधिक दोपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं या अपनी जान गंवा रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर एनएच-31 सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
हेलमेट पहनना जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य
डीटीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हेलमेट पहनना केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है. अधिकतर दुर्घटनाओं में यह देखा गया है कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट लगती है. जो मौत का कारण बन जाती है. ऐसे में हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है. उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. वाहनों पर लगे प्रेशर हॉर्न, अनधिकृत साइलेंसर और सड़क सुरक्षा स्टीकर की भी जांच की गयी. साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया. वाहन जांच अभियान में कोढ़ा थाना की पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

