कुरसेला एनएच 31 के नवनिर्मित थाना भवन के समीप गोदाम से 219 बोरा मक्का चोरी होने का जानकारी सामने आया है. पुलिस मक्का चोरी घटना की जांच कर रही है. चोरी को लेकर मक्का मालिक ने कुरसेला थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि अजय चौधरी के स्वामित्व में आर्या मक्का गोदाम में कंपनी के द्वारा मक्का खरीद कर रखा गया था. गोदाम में मक्का सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया था. सुरक्षा गार्ड अरुण कुमार मंडल ने बताया कि 16 नवम्बर रविवार को देर रात तक गोदाम के आगे बैठ कर सुरक्षा का कार्य कर रहा था. अचानक सिर में चक्कर आने से वह बगल के नवनिर्मित थाना भवन में जाकर सो गया. अहले सुबह आने पर गोदाम का ताला टूटा पाया. गोदाम के अंदर जाने पर पता चला कि मक्का का बोरा गायब है. जिसका जानकारी मक्का गोदाम मुंशी को दिया. कुरसेला पुलिस को दिया गया. चोरी गया मक्का का अनुमानित कीमत ढाई लाख के करीब आंका गया है. क्षेत्र में एक ही रात में घटित दो चोरी के घटना से आमजनों में दहशत व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

