कुरसेला नगर पंचायत अंर्तगत अयोध्यागंज बाजार के एक बंद घर का ताला तोड़ कर जेवरात नगदी का चोरी कर लिया. गृह स्वामी ने चोरी घटना का जानकारी कुरसेला थाना पुलिस को दिया है. पुलिस चोरी घटना के पड़ताल में जुटी है. चोरी की यह घटना रविवार देर रात रेल स्टेशन जाने वाले सड़क किनारे एक बंद घर में घटित हुई है. घर को सुना पाकर चोरों ने बेफिक्र होकर चोरी के घटना को अंजाम दिया. पूर्णिया जिला के नंदगोला निवासी शंभू जायसवाल पत्नी मंजू देवी बच्चों के साथ अयोध्यागंज बाजार स्थित घर में रहते आ रहा है. कृषि कार्य के लिए बीते 14 नवम्बर को शंभू जायसवाल गांव गया था. गांव से 16 नवम्बर को वापस लौटने पर उसने घर का ताला टूटा पाया. घर के अंदर जाने पर अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. समान बिखरा पड़ा था. अलमीरा में रखा सोने का मंगलसूत्र एक सोने का अंगुठी पच्चास हजार नगदी गायब था. चोर जेवरात व नगदी सहित अन्य समान चोरी कर ले गया. बताया गया कि चोर सुना घर पाकर घर के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. चोरी गये जेवरात नगदी से गृह स्वामी दुख से आहत हैं. गृह स्वामी ने थाना में आवेदन देकर चोरी गये समानों के बरामदगी का गुहार लगाया है. घटित चोरी के घटना से लोगों में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

