बलरामपुर मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बलरामपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बलरामपुर अंचल अधिकारी अंशु आयुष ने की. उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी आवश्यक एहतियात बरती जा रही है. पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. कहा, कोई भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट मिलने पर उसकी सूचना सीधे पुलिस पदाधिकारी को दें. ऐसी पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने सभी समुदायों से अपील की कि वे मिलजुलकर इस पावन अवसर को एक मिसाल के रूप में मनायें. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि वे हर स्तर पर प्रशासन का सहयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

