बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के बरारी रोड स्थित फौजी के सुने घर में चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में सुराग मिलते हीं बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने छापेमारी कर पोठिया समदा के प्रिंस कुमार, लक्ष्मीपुर के राजू एवं नंदग्राम जरलाही के कुमोद कुमार साह को छापेमारी कर गिरफ्तार किया. आरोपित की निशानदेही पर एक सोना का झुमका, एक जोड़ी पायल, एक मोबाइल व शैक्षणिक दस्तावेज छापेमारी के दौरान बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

