24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को अपराधियों ने पीट कर अधमरा कर बांध पर फेंका, इलाज के दौरान मौत

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

बरारी. बरारी थाना क्षेत्र के रविदास टोला निवासी धमेंद्र रविदास 35 वर्ष की अपराधियों ने सोमवार देर रात मनसाही से अपने घर लौटने के क्रम में पीट-पीट कर अधमरा कर बांध पर फेंक दिया. सुबह में ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद उसे बरारी अस्पताल लाया गया, जहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. कटिहार ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, दक्षिणी भंडारतल पंचायत के रविदास टोला उचला वार्ड पांच निवासी टोटो चालक गुरुदेव रविदास का ज्येष्ठ पुत्र धमेंद्र कुमार रविदास उम्र 35 वर्ष यूनिटी इंटरनेट का काम करता था. काम के सिलसिले में मनसाही सोमवार सुबह ही घर से निकला था. देर शाम जब घर नहीं पहुंचा, तो छोटे भाई जितेंद्र कुमार ने करीब साढ़े आठ बजे रात भाई धमेंद्र को फोन लगाया, तो बैठक में होने की बात कर जल्द घर आयेगा बताया. पत्नी सुनीता देवी ने भी रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे फोन लगाया तो फोन रिसिव नहीं हुआ. परिजनों ने बताया कि कभी-कभी मनसाही में रात्रि में रूक जाता था. इसलिए ज्यादा खोजबीन नहीं की गयी. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे राहगीरों ने घर पर सूचना दी कि धमेंद्र बांध किनारे चारा मशीन के पास भंडारतल क्षेत्र में किसी ने मार दिया है. सभी दौड़े तो देखा कि धर्मेंद्र की हालत चिंताजनक है. उसके शरीर व चेहरे पर काफी चोटें हैं. उसके भाई ने सीना में पंप करना शुरू किया तो एक बारगी उसके नाक से खून निकला और आंखें खुली तो आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी. चिकित्सक ने धर्मेन्द्र कुमार की हालत बिगड़ती देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. कटिहार सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया. शव को लेकर रविदास टोला उचला पहुंचा तो परिजनों के क्रंदन से पूरा गांव गमगीन हो गया. पत्नी, पिता एवं भाई व बड़ी पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल था. सभी उसे संभालने में लगे रहे. घटना की जानकारी मिलते हीं रविदास टोला उचला पहुंचे कोढा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष रंजन कुमार शर्मा, सेमापुर ओपीध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, अभिषेक कुमार, महिला दारोगा विद्या चक्रवर्ती दल बल पहुंचकर घटना की जांच में जुट गये. महिला दारोगा विद्या चक्रवर्ती ने शव का पंचनामा पूरा किया. परिजनों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि घटना का उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा. छह बच्ची मासूम अपने पिता के पास बैठी कि पापा उठेंगे तो बाजार ले जायेंगे टॉफी देंगे. लेकिन मासूम को पता नहीं कि उसके पिता अब कभी उसे घुमाने के लिए नहीं आयेंगे उनकी तो मौत हो गयी है. मुखिया इब्राहिम, सरपंच सरदार अर्जुन सिंह ने घटना को दुःखद बताया. परिजनों ने न्याय की गुहार पुलिस से लगाया. एसएसटी से अनुदानित सात लाख की सहायता की अपील ग्रामीण ने की. वार्ड सदस्य अमीत कुमार. पंच संजय रविदास ने न्याय की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें