14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार में धूमधाम से शुरू हुआ दो दिवसीय विषहरी पूजा

कटिहार में धूमधाम से शुरू हुआ दो दिवसीय विषहरी पूजा

भक्तिमय माहौल में नाटकीय मंचन कटिहार शहर के वार्ड नंबर 33 दुर्गापुर गोढ़ी टोला में रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय विषहरी पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ शुरू हुआ. सुबह से ही श्रद्धालु मां विषहरी मंदिर पहुंचे. दूध-लावा चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा समिति ने मां विषहरी की नई प्रतिमा स्थापित की. जिसके बाद पंडित के द्वारा पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कराया. पूजा के अवसर पर संध्या में मां विषहरी के पूजन पर आधारित नाटकीय मंचन का आयोजन किया गया. जो पूरी रात चलता रहा. यहां की पूजा की यह विशेषता रही है कि मां विषहरी के जीवन पर आधारित नाटकीय मंचन यहां के स्थानीय निवासियों के द्वारा ही किया जाता रहा है. पिछले तीन-चार वर्षो से नाटकीय मंचन को लेकर बाहर से कलाकार आ रहे हैं. इस वर्ष यहां कहलगांव, शिवनारायणपुर से कलाकार कटिहार पहुंचे हुए है. इस नाटकीय लीला को देखने के लिए आसपास के और दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मां विषहरी के जीवन प्रसंग और भक्ति गीतों का भरपूर आनंद उठाया. देर रात तक चले नाटकीय मंचन में मां विषहरी के जयकारे गूंजते रहे और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति ने भव्य पंडाल का निर्माण कराया था. महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई थी. खासकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही. जिन्होंने भक्ति और नाटकीय मंचन का भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विषहरी स्थान के बिंदेश्वरी सिंह, राजेंद्र सिंह, काली सिंह, सिकंदर सिंह, मनोज सिंह, खनतर सिंह, सिकंदर सिंह, समिति के शुभम कुमार, सनी कुमार, सुमित कुमार, छोटू, आयुष, बिट्टू, सूरज, मनीष, रोशन, चंदन, आकाश आदि ने अपनी अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel