18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताइक्वांडो संघ ने विधायक को सौंपा मांगों का ज्ञापन

ताइक्वांडो संघ ने विधायक को सौंपा मांगों का ज्ञापन

– अंतरराष्ट्रीय स्तर का ताइक्वांडो मैट व ताइक्वांडो हाॅल की आवश्यकता कटिहार कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से रविवार को कटिहार सदर विधायक सह पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का अभिनन्दन किया गया. विधायक ने इस अवसर पर 41वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 जो बरेली में गत माह में आयोजित किया था. उसमें कटिहार से पदक प्राप्त किए सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह (अंतरराष्ट्रीय रेफरी), महासचिव शैलेंद्र सिंहा, पूर्व राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट काजल मंडल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शाह राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता अविनाश कुमार सहनी बरेली नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त किये विकास कुमार यादव, रोशन कुमार, शिव शंकर झा, कुमार गौरव, विकास सिंघम, ललन कुमार, मकसूद आलम, सिमरन कुमारी, सुहानी खातून, सचिन कुमार सिंह, शिखा कुमारी, कुसुम रानी, आद्या कुमारी, अंजली कुमारी, आयुष कुमार, हर्षित कश्यप, अंजली रमन, अंडर 19 बालक वर्ग के एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता अरमान एवं उद्भव कृष्ण उपस्थित थे. इस दौरान ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से विधायक को एक ज्ञापन भी दिया. अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक ताइक्वांडो मैट एवं ताइक्वांडो हाॅल की मांग की. कटिहार के ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में और अधिक से अधिक अच्छा प्रदर्शन कर कटिहार जिले का एवं बिहार का नाम रोशन करें. विधायक ने आश्वासन दिया है की अंतरराष्ट्रीय स्तर का ताइक्वांडो मैट एवं ताइक्वांडो हॉल की मांग जरूर पूरी की जायेगी. कटिहार बॉक्सिंग संघ के सम्मानित सचिव बब्बन झा एवं अन्य खेल प्रेमी भी उपस्थित थे. ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 41वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में स्वर्ण पदक विजेता सभी खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन शिविर में किया गया है. हैदराबाद में आयोजित 40वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक प्राप्त विजेताओं को बिहार सरकार के द्वारा आयोजित खेल सम्मान समारोह में घोषित पुरस्कार राशि भी उनके खाते में आना शुरू हो गया है. संघ के महासचिव शैलेंद्र सिंहा ने विधायक कटिहार को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल सामग्रियों की भी उपलब्धता करायी जाय. कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, पुष्पेश कुमार, इमरान, हीरा कुमार, दिव्यम कुमार, ब्यूटी रानी, पीहू कुमारी, कस्तूरी कुमारी, यशराज, आकाश पासवान, राहुल कुमार दास मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel