कटिहार पिछले कुछ दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड से रविवार को सुबह से मौसम में आये बदलाव ने लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत दिलायी. कई दिनों से जारी ठंड और कोहरे के बाद जैसे ही धूप निकली लोगों ने राहत की सांस ली. धूप निकलने के साथ ही वातावरण में हल्की गर्माहट महसूस की गयी. जिससे आम जनजीवन कुछ सामान्य नजर आया. बाजार सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लोग धूप का आनंद लेते दिखाई दिये. खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह मौसम का बदलाव सुकून भरा रहा. रविवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो पिछले दिनों की तुलना में अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. दिन के समय धूप निकलने से ठंड की तीव्रता कम महसूस की गयी और लोगों ने खुले स्थानों पर बैठकर धूप सेक कर भरपूर आनंद उठाया. हालांकि शाम ढलते ही मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा. सूर्यास्त के बाद ठंडी हवाओं के चलने से ठंड का असर फिर से महसूस होने लगा. शाम होते ही तापमान में गिरावट आने से ठंड ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया. फिलहाल मौसम विभाग की माने तो आगे कुछ दिनों तक ऐसे ही उतार चढ़ाव बने रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलने से राहत जरूर मिल रही है. लेकिन रात व सुबह के समय ठंड का असर बरकरार रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

