कटिहार पुलिस केंद्र में नवनियुक्त सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण एसपी शिखर चौधरी ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस क्रम में एसपी ने प्रशिक्षुओं की गतिविधियों, अनुशासन, परेड अभ्यास एवं शारीरिक दक्षता का सूक्ष्म अवलोकन किया. एसपी ने प्रशिक्षण कार्य में संलग्न पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी सक्षम एवं सुदृढ़ बनाया जाय. साथ ही उनके भीतर टीम वर्क, समय पालन तथा सेवा भावना जैसे मूलभूत गुणों का समुचित विकास सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को आधुनिक पुलिसिंग की चुनौतियों के अनुरूप तैयार किया जाय. व्यवहारिक प्रशिक्षण, तकनीकी दक्षता तथा केस-आधारित अभ्यासों को विशेष प्राथमिकता दी जाय. पुलिस अधीक्षक द्वारा जीविका दीदी मेस का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

