बरारी प्रखंड के श्री गाँधी स्मृति भवन गुर बाजार के प्रांगण में सचिव नागेन्द्र चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस सादे समारोह का उदघाटन एसएचओ सुमेश कुमार द्वीप प्रज्वलित कर किया. एसएचओ सुमेश कुमार ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस को संबोधित कर कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस समाज में स्वतंत्र जिम्मेदार प्रेस की भूमिका को सम्मान करना है. 1966 में भारतीय प्रेस परिषद ने एक नैतिक प्रहरी के रूप में कार्य करना शुरू किया था, पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने और प्रेस की स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने के लिए काम करती है. यह दिन प्रेस की उपलब्धियों को पहचानने और पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका से समाज एवं नागरिकों व शासन के बीच मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करती है. मीडिया आईना है. अमन कुमार, संदीप जयसवाल, नवीन कुमार, बबलू अंसारी, कन्हैया कुमार महतो, मूपेन्द्र नारायण सिंह ,रवि कुमार सिंह, धीरज चौधरी, संजी कुमार मेहता, नागेन्द्र चौरसिया, हरजीत सिंह, गोविंद सिंह, प्रधान रंजीत सिंह, बिजेन्द्र राम, नरेश चौधरी सहित गणमाण्य प्रबुद्ध नागरिक एवं मीडिया मौजूद रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

