कुरसेला स्टेशन रोड सड़क पर लगने वाले सब्जी हाट को प्रशासनिक स्तर से खाली कराया गया. हाट खाली कराने से सब्जी विक्रेता फुटकर दुकानदारों के बीच अफरा तफरी मच गयी. सब्जी विक्रेताओं ने नया हाट में जाकर दुकानों को लगाया. अनेकों फुटकर दुकानदार सड़क किनारे जगह के तलाश में देखें गये. सब्जी हाट के हटाये जाने से कुरसेला चौक से स्टेशन जाने वाली सड़क का भाग अतिक्रमण मुक्त हो गया. सड़क के बीच हाट लगने से आवागमन करने की विषम परेशानी बनी रहती थी. हाट के बीच से पैदल राहगीरों को सड़क पार कर आगे बढ़ना मुश्किल बना रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

