कटिहार डीएम ने गुरुवार को बियाडा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया. औद्योगिक क्षेत्र की बेहतर कनेक्टिविटी एवं आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अपर समाहर्ता एवं कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की. औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित सड़कों की स्थिति, आवागमन में आ रही कठिनाइयों तथा आवश्यक सुधार कार्यों पर चर्चा की गयी और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उद्यमी संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया. जिले के विभिन्न उद्यमियों ने भाग लिया. उद्यमियों द्वारा उठायी गयी बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग द्वारा किया. बैंक ऋण एवं वित्तीय सहायता से संबंधित समस्याओं का निराकरण लीड जिला प्रबंधक की ओर से किया. उद्यमी संवाद के माध्यम से प्रशासन एवं उद्यमियों के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ. उद्योगों के संचालन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में साकारात्मक पहल की गयी. जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

