9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार रेल मंडल की ओर से प्रस्तुत नाटक उदास मत हो चिन्नि का मंचन

कटिहार रेल मंडल की ओर से प्रस्तुत नाटक उदास मत हो चिन्नि का मंचन

– बेहतर प्रस्तुति को लेकर नाट्य कलाकार हुए सम्मानित कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे हैडक्वाटर, राजभाषा विभाग के तत्वाधान में आयोजित क्षेत्रीय रेलवे हिंदी नाटक प्रतियोगिता में कटिहार रेल मंडल की ओर से प्रस्तुत नाटक उदास मत हो चिन्नि का सफलता पूर्वक मंचन किया गया. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया. जिनमें तीन टीमें हेडक्वार्टर और एक टीम कटिहार रेल मंडल की थी. प्रतियोगिता में हेडक्वार्टर की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. कटिहार रेल मंडल को उत्कृष्ट एवं बेहतर प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया. राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रोत्साहन को बढ़ावा देना था. कटिहार रेल मंडल की प्रस्तुति उदास मत हो चिन्नि मूलत: महिला सशक्तिकरण के विषय पर आधारित एक प्रेरक नाटक है. निर्देशन आलोक कुमार ने किया. नाटक के प्रमुख कलाकार में शामिल सोनम शर्मा, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, रितेश कुमार, सौरव, आकाशदीप, नंदकिशोर, कौशिक कर, अभिनव पॉल, अनुराग कुमार आदि ने बेहतर कला का प्रदर्शन किया. कुमार सत्यम संगीत संयोजन, वेश-भूषा एवं मेकअप कौशिक कर ने किया. कटिहार रेल मंडल प्रशासन ने सभी कलाकारों, तकनीकी दल एवं आयोजनकर्ताओं को सफल प्रस्तुति के लिए बधाई दी. भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी जारी रखने की प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel