कटिहार पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे. कटिहार पहुंचने पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान व जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण सिंह अपने कार्यक्रताओं के साथ टीवी टावर मोहल्ला पहुंचे. जहां बीते दिनों ईसाई समुदाय के लोगों पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर मारपीट करने व घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था. सांसद पप्पू यादव घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना में घायल लोगों से मुलाकात करते हुए पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने इस घटना में शामिल पीड़ितों को आर्थिक सहयोग भी किया. संसद पप्पू यादव इस घटना की घोर निंदा करते हुए मारपीट करने एवं तोड़-फोड़ के मामले में जो भी लोग शामिल है. उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मैं जीवित हूं किसी भी आदिवासी, इसाई, गरीब और असहाय के साथ जुर्म नहीं होने दूंगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे. उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ईसाई समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की गयी. घर में घुसकर तोड़फोड़ किया गया. यह कहीं से भी जायज नहीं हैं. अगर कोई गलत करता है तो उसे कानून सजा देती है. किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं हैं. पीड़ित घायलों से मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव कोढ़ा जरलाही भी पहुंचे. बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान सांसद ने लगभग 300 से अधिक बाढ़ पीड़ितों के बीच आर्थिक सहयोग किया. जबकि जो भी कमी पाई गई उसे जल्द दुरुस्त करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. मौके पर नैयर मसूद खान, वकील दास, अरुण सिंह, तौसीफ अख्तर, ऐनूल, शब्बीर, अनिल साह, रवि यादव, तफसील अहमद, बदरुद्दीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

