– अब विकास कार्य को मिलेगी रफ्तार कटिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मतदान एवं मतगणना को निष्पक्ष, स्वच्छ, पारदर्शी एवं सहभागिता पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर सभी अधिकारियों, कर्मियों को धन्यवाद दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की ओर से जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अभिषेक रंजन समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में रविवार की शाम को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी के अपेक्षित सहयोग से ही कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में मतदान एवं मतगणना प्रक्रियाओं को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायी गयी. उन्होंने कहा कि कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में 11 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराया गया. जिसमें सभी वर्गों के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस निर्वाचन के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी मीडिया का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. जिसके कारण मतदाताओं ने मतदान दिवस को अपने कामों को छोड़कर पहले अपने बूथों में पहुंच कर मतदान किया. यही वजह रहा कि कटिहार जिला मतदान प्रतिशत में बिहार में अव्वल स्थान हासिल किया. इसके लिए उन्होंने सभी मतदाताओं एवं मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिनांक 14 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिय में कटिहार के सातों सीट यथा कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी व कोढ़ा के लिए मतगणना कार्य को भी सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया. मतगणना के दौरान मतगणना प्रांगण में बनाये गये मीडिया सेंटर से सभी मीडिया ने मतगणना के सभी गतिविधियों तथा निर्वाचन परिणाम से संबंधित सूचना को जिलेवासियों तक पहुंचाते रहे. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू की गयी थी, जो रविवार को विधानसभा निर्वाचन-2025 के प्रक्रिया समाप्ति के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता हटा लिया गया है. उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद विकास कार्य की रफ्तार मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

